हर साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के दौरान भारत को कई सारे होनहार खिलाड़ी मिलते हैं। जिसमें बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का नाम भी शामिल है। यह खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन देकर टीम इंडिया में अपने डेब्यू का दावा पेश करते हैं। आज हम आपको IPL 2025 के ही ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी बल्लेबाजी को देख बीसीसीआई जल्दी इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया की जर्सी पहन सकती है। यह तीन खूंखार खिलाड़ी भविष्य में भारत के न सिर्फ बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। बल्कि मैदान पर रनों की बारिश भी कर सकते हैं।
अभिषेक शर्मा
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है 24 साल के अभिषेक का। अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए अभी तक 17 T20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 193.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 535 रन बनाए हैं। अभिषेक T20 इंटरनेशनल में दो शतक और दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। खिलाड़ी के पास IPL का भी शानदार रिकार्ड मौजूद है। अभिषेक अब तक 73 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान वह 1690 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। अभिषेक अगर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं और लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो टीम इंडिया में बेहतरीन ओपनर बनने का मौका भी मिल सकता है।
वैभव सूर्यवंशी
14 साल की उम्र में IPL 2025 की दुनिया में डेब्यू का इस खिलाड़ी ने चारों तरफ क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का डंका बज रखा है। 28 अप्रैल 2025 को गुजरात के खिलाफ 35 गेंद की शतकीय पारी के कारण वह आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दे कि राजस्थान टीम का यह बाएं हाथ का बल्लेबाज लेफ्ट आर्म स्पिन बोलिंग भी करते हैं। राजस्थान की टीम ने इस खिलाड़ी को 1.10 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपने खेमे का हिस्सा बनाया था। वैभव जल्दी टीम इंडिया में वह एक बेहतरीन ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं।
प्रियांश आर्य
IPL 2025में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश का नाम इस लिस्ट में मौजूद है। बता दें कि 24 साल का यह खिलाड़ी आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। इस खिलाड़ी ने अब तक IPL के 10 मैचों में 34.6 की औसत और 196.60 के स्ट्राइक रेट के साथ 346 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह आईपीएल में एक शतक और एक अर्धशतक लगाने में भी कामयाब हुए हैं। वह अगर भारत के लिए तीनों ही टीमों में अपना डेब्यू दर्ज करते हैं। वह आगे चलकर भारतीय टीम के एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज भी बन सकते हैं।