एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) बस कुछ देर में ही शुरू होने वाला है। एशिया कप के इस सीजन भारत समेत कुल 8 देशों की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऐसे में फैंस को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। सभी टीमों ने जीत के लिए अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है, वहीं भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में दुबई पहुंच चुकी है, जहां पर वह अपने आने वाले मुकाबले के लिए तैयारी करती हुए नजर आ रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला मैच एशिया कप के दूसरे दिन यानी कि 10 सितंबर को खेलने वाली है। जिसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो एशिया कप के इस सीजन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हो सकते हैं।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं सबसे प्रबल दावेदार
प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जिस खिलाड़ी का नाम है वह कोई और नही बल्कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालने वाले और दोहरा शतक जड़ने वाले युवा खिलाड़ी शुभमन गिल हैं। इस एशिया कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें उप कप्तान पद के लिए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को चुना गया है।
पहला मैच भारतीय टीम का दुबई के खिलाफ होने वाला है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मैच में गिल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।
दूसरे नंबर पर हैं घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिस खिलाड़ी का नाम है वह टीम इंडिया के तेज और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से हजारों दर्शकों को अपना दिवाना बनाया था।
इसी के साथ ही बुमराह का T20 करियर भी काफी ज्यादा शानदार रहा है। ऐसे में फैंस इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि बुमराह भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिस जरुर करेंगे।
आखिरी नंबर पर हैं ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर जिस भारतीय खिलाड़ी का नाम है वह बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या हैं, जो कि टीम को हारे में हुए मैच में भी जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं। इसी के साथ हार्दिक पंड्या वो खिलाड़ी हैं, जो कि अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के सामने किसी को भी टिकने नही दें देते हैं।
हार्दिक पंड्या ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 114 T20 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में पंड्या ने अपने खाते में बल्लेबाजी करते हुए 1812 रन वहीं गेंदबाजी करते हुए अपने खाते में कुल 91 विकेट लिए हैं।
ALSO READ: UAE के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने, टीम इंडिया के कोच ने किया ऐलान