Posted inक्रिकेट, न्यूज

टॉस जीतते ही टेम्बा बावुमा ने बनाया टीम इंडिया का मजाक, भारत को खुली धमकी देते हुए कही ये बात

Temba Bavuma KL Rahul
टॉस जीतते ही टेम्बा बावुमा ने बनाया टीम इंडिया का मजाक, भारत को खुली धमकी देते हुए कही ये बात

Temba Bavuma: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस वनडे सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 17 रनों से जीता था, वहीं अब दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम को एक बार फिर टॉस हारना पड़ा है. टीम इंडिया काफी लंबे समय से कोई टॉस नही जीत सकी है.

एक बार फिर भारतीय टीम (Team India) ने टॉस गंवाया और अब टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला है. भारतीय टीम के नाम इसी के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. भारत ने लगातार वनडे में 20वां टॉस गंवाया है.

Temba Bavuma ने किया टीम में बड़ा बदलाव

भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच हारने के बाद टेम्बा बावुमा ने दूसरे वनडे से पहले बड़ा गेम खेला है. टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने दूसरे वनडे में टीम में 3 बदलाव किया है. टेम्बा बावुमा पहले वनडे में टीम का हिस्सा नही थे और उनकी जगह पर एडेन मार्करम (Aiden Markram) टीम के कप्तान थे. वहीं केशव महाराज (Keshav Maharaj) को भी साउथ अफ्रीका ने बेंच पर रखा था.

इसके साथ ही लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) की भी टीम में वापसी हुई है. टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को खुली चुनौती दी है और कहा कि

“हम गेंदबाजी करेंगे. (पिच पर) सच कहूँ तो, यह कहना बहुत मुश्किल है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जैसे-जैसे रात होगी, ओस पड़ेगी, गेंद के ज़्यादा स्किड होने से खेल थोड़ा आसान हो जाएगा, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यह कैसा खेलेगा.”

वहीं टीम इंडिया को खुली चुनौती देते हुए टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा कि

“(पिछले मैच से) बहुत सारी सकारात्मक बातें सामने आईंहमने खेल को उस मुकाम तक पहुँचाने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, और जिस तरह से हमने अपनी बल्लेबाजी के पहले 10 ओवरों में शुरुआत की, उससे पता चलता है कि हम आत्मविश्वास से भरे हैं. हमने तीन बदलाव किए हैं. मैं, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी खेलेंगे. संयोजन में कोई बदलाव नहीं है. हमारे लिए यह एक बड़ा मैच है, सीरीज़ को ज़िंदा रखने का मौका.”

दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका टीम प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.

भारतीय टीम प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

ALSO READ: ‘वह खुद जमीन पर सो गये, मुझे अपना बिस्तर दे दिया’, Hardik Pandya ने धोनी को बताया अपना फेवरेट खिलाड़ी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...