Posted inक्रिकेट, न्यूज

1-2 से सीरीज हारने के बाद भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत गए टेम्बा बावुमा, कहा “भारत दुनिया की नंबर 1….

Temba Bavuma Team India BCCI
1-2 से सीरीज हारने के बाद भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत गए टेम्बा बावुमा, कहा "भारत दुनिया की नंबर 1....

Temba Bavuma: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच विशाखापत्तनम में आज तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला गया. टीम इंडिया (Team India) ने आज गेंदबाजी, फील्डिंग और फिर बल्लेबाजी में बेहद शानदार खेल दिखाया. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) को मात्र 270 रनों पर रोक लिया, उसके बाद जब बल्लेबाजी करने उतरी तो मात्र 40 ओवरों में लक्ष्य को अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम की इस जीत में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 4-4 विकेट झटके, वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतक लगाया, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से अर्द्धशतक निकला है. भारत से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने बात की है.

Temba Bavuma ने टीम इंडिया के तारीफों के बांधे पूल

भारत के सामने मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच के बाद भारतीय टीम की तारीफ़ की. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 1-2 से सीरीज गंवाने के बाद कहा कि

“हम आज इसे और भी रोमांचक बनाना चाहते थे. बैटिंग के नजरिए से, हमारे पास ज्यादा रन नहीं थे. लाइट्स में यह आसान हो जाता है. शायद हमें और समझदारी दिखानी चाहिए थी, क्योंकि हमने विकेट गिफ्ट कर दिए. इंडियन टीम ने अपनी क्वालिटी दिखाई. उन्हें शाबाशी. हम और भी स्मार्ट हो सकते थे, अगर आप पहले दो ODI देखें, तो हमने ऐसा किया. शायद आज, हालात अलग थे. आप 50 ओवर के गेम में कभी भी आउट नहीं होना चाहते.”

Temba Bavuma ने खुद को माना हार का जिम्मेदार

साउथ अफ्रीका की टीम उस समय तक खेल में बनी हुई थी, जिस समय तक साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बल्लेबाजी की. हालांकि जैसे ही साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा आउट हुए मैच भारत के पक्ष में आने लगा. साउथ अफ्रीका की टीम 168 रनों पर 3 विकेट पर थी और इसके बाद 270 रनों पर आलआउट हो गई.

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि

“क्विंटन ने अपना 100 रन बनाया और मैंने भी बनाया लेकिन आउट हो गया. हम निश्चित रूप से आगे बढ़े हैं, हम इस बारे में बहुत बात करते हैं कि हम कैसे खेलना चाहते हैं. इंडिया के पास क्वालिटी स्पिनर हैं और उन पर प्रेशर डालना कभी आसान नहीं होता. सीरीज़ के ज़्यादातर हिस्से में हमने ऐसा किया. मुझे लगता है कि अगर 10 बॉक्स थे, तो हमने उनमें से 6 या 7 पर टिक किया.”

ALSO READ:Virat Kohli: “मुझे कोई शर्म नहीं यह मानने में..’, विराट कोहली का छलका दर्द, बताया छोड़ने वाले थे क्रिकेट

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...