भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 2 ओवर में ही साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को मैच से दूर कर दिया, जिससे साउथ अफ्रीका अंत तक नही उबर सकी और निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 117 रन ही बना सकी.
भारतीय टीम (Team India) जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो काफी तेजी से रन बनाए और सिर्फ 3 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को आसानी से 25 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने टेके भारत के सामने घुटने
साउथ अफ्रीका की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीका के शुरुआती 3 विकेट 7 रनों के स्कोर पर ही गिर गए थे, इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और एडेन मार्करम के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन हार्दिक पंड्या ने इस जोड़ी को तोड़ा.
साउथ अफ्रीका के लिए इसके बाद डोनोवान फरेरा ने 20 रनों की पारी खेली, वहीं एनरिक नोर्त्जे के बल्ले से 12 रनों की पारी आई, लेकिन कप्तान एडेन मार्करम ने एक छोर को पकड़े रखा और 46 गेंदों में 6 चौके एवं 2 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इन 3 बल्लेबाजों की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 117 रन बनाने में सफल रही.
भारत (Team India) के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके, वहीं हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला.
Team India ने तेज शुरुआत के बाद की डरकर बल्लेबाजी
भारत (Team India) के लिए पारी की शुरुआत एक बार फिर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा (Shubman Gill and Abhishek Sharma) की जोड़ी ने किया, दोनों ने पहले ही गेंद से तेजी से रन बनाना शुरू किया. पॉवर प्ले में दोनों खिलाड़ियों ने 5 ओवरों में 60 रन बना डाले. अभिषेक शर्मा 18 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेलकर कॉर्बिन बॉश का शिकार बने.
इसके बाद शुभमन गिल और तिलक वर्मा ने भारतीय पारी की डोर संभाली और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की. इस दौरान शुभमन गिल 28 गेंदों में 5 चौके की मदद से 28 रन बनाकर मार्को यान्सेन का शिकार बने. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन आज भी उनका बल्ला नही चला भारतीय कप्तान ने 2 चौके की मदद से 11 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए.
इसके बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर भारत (Team India) को जीत दिलाई. तिलक वर्मा ने इस दौरान 34 गेंदों में 3 चौके की मदद से 25 रनों की धीमी पारी खेली, वहीं शिवम दुबे ने सिर्फ 4 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का जड़कर 10 रन बनाए और भारत के लिए मैच को फिनीश किया.
गौतम गंभीर की जिद्द ने फंसा दिया था मैच
भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लगातार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर रहे हैं. आज नंबर 3 पर तिलक वर्मा (Tilak Varma) को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जहां उन्होंने आज काफी धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन कोच गौतम गंभीर की जिद्द से इस मैच में भारत (Team India) काफी फंसा हुआ दिखा. भारतीय कोच हार के बावजूद कप्तान और उपकप्तान को लगातार मौका दे रहे हैं.
संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसा खिलाड़ी बाहर बैठा हुआ है, जबकि फॉर्म की तलाश कर रहे सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल (Suryakumar Yadav and Shubman Gill) को लगातार प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है, जो समझ से बिलकुल परे है.
