Team India: राइजनिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) के लिए सभी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं. सेमीफाइनल के लिए भारत, पाकिस्तान , बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम ने जगह बनाई है. राइजनिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल अब भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 21 नवंबर 2025 को खेला जाएगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच 22 नवंबर 2025 को खेला जाएगा.
इसके बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए 23 नवंबर 2025 का डेट फाइनल किया गया है. ऐसे में अब ये तय हो चूका है कि भारतीय टीम (Team India) अपना सेमीफाइनल मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है.
कब खेला जाएगा ये मुकाबला
एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 21 नवंबर 2025 को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस मैच में जो भी टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
राइजनिंग स्टार्स एशिया कप 2025 सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया (Team India) अब तक 3 मुकाबले इस टूर्नामेंट में खेल चुकी है, जहां पहले और तीसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
जितेश शर्मा की कप्तानी में बेहद मजबूत नजर आ रही है Team India
भारतीय टीम (Team India) की कमान राइजनिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए जितेश शर्मा को दी गई है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में यूएई के खिलाफ 297 रनों का स्कोर बना दिया था और बड़े अंतर से इस मैच को जीता था. हालांकि टीम इंडिया ने अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के सामने गंवा दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भी टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन वो दिन टीम इंडिया का नही था. भारतीय टीम 10वें ओवर में लड़खड़ा गई और 7 ओवर में सिर्फ 35 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिया. इस तरह से टीम इंडिया 19 ओवर में 136 रनों पर आलआउट हो गई.
