Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आज अंतिम लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के 79 और अक्षर पटेल (Axar Patel) के 42 एवं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के 45 रन की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए.
भारतीय टीम (Team India) ने कम स्कोर के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम को मात्र 205 रनों पर आलआउट कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने 44 रनों से मैच अपने नाम किया और 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है.
Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा पहला सेमीफाइनल
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है. भारतीय टीम (Team India) इस समय 6 अंक के साथ बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं ग्रुप ए में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है. वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 1 पर है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 2 पर है.
अब सेमीफाइनल की बात करें तो पहला सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप ए की टॉपर टीम भारत का सामना ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला 4 मार्च को दुबई में होगा.
कब और कहां होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया का ये मुकाबला 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ये मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच को जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम करके देख सकते हैं.
भारतीय टीम ये मुकाबला दुबई में खेलने वाली है, ऐसे में टीम इंडिया इसी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिन के सामने बेहद कमजोर नजर आती है.