Mohammed Shami BGT

वनडे विश्व कप 2023 के बाद से ही Team India के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। जिसके कारण ही भारतीय टीम को इस शानदार गेंदबाज की लगातार कमी खल रही है। अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी ऐसा होता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन इंडिया ए के इस गेंदबाज ने बता दिया है कि अब ऐसा नहीं होने वाला है।

Team India को अब नहीं खलेगी मोहम्मद शमी की कमी

मोहम्मद सिराज के खराब फॉर्म में होने के कारण अब Team India में जसप्रीत बुमराह अकेले नजर आने लगे हैं। जिसके कारण ही अब हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही है। कुछ ऐसा ही अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन अब टीम को उनका सही उत्तराधिकारी मिल गया है।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे इंडिया ए के प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद ही उन्होंने दूसरी पारी में भी 2 विकेट निकाल कर मैच में इंडिया ए को बराबरी पर लाया। हालांकि दूसरे छोर से नहीं साथ नहीं मिला, जिसके कारण ही इंडिया ए की टीम हार गई।

प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं पर्थ टेस्ट मैच

इंडिया ए के लिए खेलते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की हुई है। कृष्णा जिस तरह से बांउसर गेंदो का इस्तेमाल करते हैं, उससे वो ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर बेहद खतरनाक गेंदबाज बन सकते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

जिसमें जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए अब प्रसिद्ध कृष्णा Team India के कप्तान रोहित शर्मा के फेवरेट होंगे। रोहित शर्मा कृष्णा पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं, जिसके कारण ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी का डेब्यू कराया था। जिस अंदाज में प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे वो मोहम्मद शमी की जगह Team India में ले सकते हैं।

ALSO READ: Rohit Sharma इस दिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होंगे रवाना, जानिए किस मैच से करेंगे टीम इंडिया में बतौर कप्तान वापसी