भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. इस सीरीज के पहले 3 मैचों में 2 में भारतीय टीम (Team India) ने जीत हासिल की, वहीं 1 मैच में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच खराब मौसम की वजह से रद्द हुआ.
अब इस टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला कल अहमदाबाद में खेला जा सकता है. इस अंतिम टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम (Team India) का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है.
5वें टी20 मैच से पहले चोटिल हुआ Team India का स्टार खिलाड़ी
भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं. शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले 15 मैचों में बेहद शर्मनाक रहा है. लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को अभ्यास के दौरान पैर में गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए हैं. चौथे टी20 मैच से पहले खबर आई कि शुभमन गिल चौथे टी20 से बाहर होंगे.
हालांकि 5वें टी20 मैच से पहले अब खबर आ रही है कि शुभमन गिल चोट से उबर नही पाए हैं. ऐसे में उन्हें अब 5वें टी20 मैच से बाहर कर दिया गया है. शुभमन गिल की जगह बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट का ऐलान नही किया है.
ये खिलाड़ी लेगा शुभमन गिल की जगह
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से उन्हें 5वें टी20 मैच से बाहर कर दिया गया है. शुभमन गिल की जगह बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट का ऐलान नही किया है, ऐसे में साफ है कि 5वें टी20 मैच में शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन एक बार फिर भारत (Team India) के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.
शुभमन गिल की वजह से ही संजू सैमसन (Sanju Samson) को ओपनिंग से हटाया गया था. हालांकि अब एक बार फिर भारतीय टीम में बतौर ओपनर उनकी टीम इंडिया में वापसी होने वाली है और ये संजू सैमसन के लिए बड़ा मौका होगा. अगर संजू सैमसन के बल्ले से इस मैच में रन निकला तो शुभमन गिल की भारतीय टीम (Team India) से हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है.
ALSO READ: शुभमन गिल के लिए इन 4 युवा खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर रहे हैं कोच गौतम गंभीर, अब फूटा गुस्सा
