Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ चुकी है. वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का अब टीम इंडिया से बाहर होना तय है. शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. शुभमन गिल को पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन की चोट बढ़ गई थी और वो अब दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.
Shubman Gill दूसरे टेस्ट मैच से हुए बाहर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया, जहां टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पहली पारी में 159 रन बनाए, जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई. भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आउट हो गए. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर नंबर 3 पर आए और केएल राहुल के साथ मिलकर काफी अच्छी साझेदारी निभाई.
हालांकि वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी के लिए, शुभमन ने पहले 2 गेंदों को डिफेंड किया और तीसरे गेंद पर चौका लगाया, इसी चौके वाले शॉट पर उनके गर्दन की चोट बढ़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 दिन तक उनका ICU में ईलाज हुआ, मैच के तीसरे दिन वो वापस होटल लौटे, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनकी चोट काफी गंभीर है और अब वो दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे.
नीतीश रेड्डी की हुई टीम इंडिया में वापसी
भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) वापस आ गए हैं. नीतीश रेड्डी को पहले टेस्ट मैच से पहले ही रिलीज कर दिया गया था. नीतीश रेड्डी ने इसके बाद साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए 3 मैचों की वनडे सीरीज से जुड़ने का फैसला किया, लेकिन अब तीसरे वनडे से पहले खबर आ रही है कि नीतीश रेड्डी को दूसरे टेस्ट मैच के लिए एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है.
अब शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह दूसरे टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाना तय है. नीतीश रेड्डी को गौतम गंभीर का फेवरेट माना जाता है, क्योंकि गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, वो आलराउंडर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल करने की वकालत करते हैं.
इसी वजह से दूसरे टेस्ट में अब वो शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 9 मैच खेले हैं और 386 रन बनाए हैं. रेड्डी ने टेस्ट में एक शतक और गेंदबाजी में 8 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी.
