Team India ODI Squad against South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस वनडे सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नही हुआ है, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बीसीसीआई (BCCI) अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. अजित अगरकर के लिए सबसे बड़ी परेशानी कप्तान चुनने की होगी.
भारतीय टीम (Team India) के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं और उनके वनडे और टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ खेलने की उम्मीद कम है. ऐसे में अजित अगरकर को एक नए कप्तान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐलान करना होगा.
शुभमन गिल की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है, शुभमन गिल अगर इस सीरीज से पहले फिट होते हैं, तो वही टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं, लेकिन अगर वो फिट नही होते हैं, तो उनकी जगह रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
इसके साथ ही भारतीय टीम में विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा सकती है. वहीं इस सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी कराई जा सकती है.
ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, ईशान किशन समेत इन खिलाड़ियों की वापसी
भारतीय टीम (Team India) में चोट से वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अलावा आलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इसके साथ ही सालों बाद टीम इंडिया में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है, ये दोनों ही खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं.
इन खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी पेश की है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है, वहीं चोट की वजह से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बाहर रह सकते हैं, इसके साथ ही कप्तान शुभमन गिल को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे मैचों से टीम इंडिया (Team India) से दूर रखा जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए 15 सदस्यीय Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा. मोहम्मद शमी, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़.
