भारत बनाम न्यूजीलैंड की सीरीज अब शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा. भारत को न्यूजीलैंड से 3 टेस्ट मैच खेलने है. इस सीरीज के लिए कीवी टीम भारत दौरे पर आएगी. अभी सीरीज का टीम का ऐलान जल्द होने वाला है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत को इस सीरीज के बाद ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया भी जाना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को कुल 5 टेस्ट मैच खेलने है. उसके पहले भी भारत 2 प्रेक्टिस मैच इंडिया ए से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलेगी. इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है.
रोहित शर्मा इतने टेस्ट मैच से पहले होंगे बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे. उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगी. इस सीरीज में भी कप्तान रोहित ही होंगे. लेकिन अब रोहित से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने BCCI से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में छुट्टी मांगी है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रोहित ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि एक निजी वजहों से उन्हें सीरीज की शुरुआत में दो टेस्ट में से एक को छोड़ना पड़ सकता है’. भारत पहला मुकाबला 22 नवम्बर से पर्थ में खेलेगा. रोहित पहले या दुसरे टेस्ट में अपने घर जा सकते है.
यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की टेंशन बढ़ चुकी है. भारतीय टीम में अभी कोई उपकप्तान नहीं है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा ये चिंता की विषय होगी. वही भारतीय टीम में रोहित का उत्तराधिकारी के लिए तीन खिलाड़ी के ना साने आ रहे है. शुभमन गिल जो अभी युवा है वह भारत के भविष्य भी है. उनका नाम सबसे आगे चल रहा है. दूसरा विकल्प जसप्रीत बुमराह का है बुमराह भारतीय टीम के कप्तान बन चुके है.
उन्होंने टी20 और टेस्ट की कप्तानी की है. लेकिन उनके पास वर्कलोड ज्यादा होने के नाते उनका कप्तान बनना मुश्किल लगता है. तीसरे विकल्प में सबसे बेहतरीन है ऋषभ पंत विकेट के पीछे भारतीय टीम की अच्छी कप्तानी कर सकते है. उनके पास बेहतरीन अनुभव है और वह धोनी की तरह ही हर मामले में सक्षम दिखती है.