भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत के सीधे पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनके पैर में फैक्चर के बारे में भी जानकारी सामने आई थी। हालांकि वही ऋषभ पंत को लेकर के अब एशिया कप 2025 के शुरू होने के कुछ ही घंटे के अंदर उनको लेकर के एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वापसी की तैयारी कर ली है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनके फिट होने की खबर सामने आई है।
टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वापसी तय
भारतीय टीम के विकेटकीपर पंत भारत की एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं है और ना ही वह एशिया कप में किसी भी तरीके से शामिल होने वाले हैं। बता दें की पेंट अब अगली बार मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में दिखाई देने वाले हैं। जोकि अक्टूबर महीने में खेली जाएगी। हालांकि अगर ऋषभ पंत सीरीज तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाते हैं तो वह आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा बन जाएंगे। बता दे टीम इंडिया को अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज खेलनी है।
सोशल मीडिया पर रिकवरी की जानकारी शेयर कर रहे हैं पंत
इंग्लैंड में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत मुंबई पहुंचे थे जहां उनके मेडिकल टीम द्वारा चोट की जांच की गई थी। फिलहाल पंत के पैर में ड्रेस लगा हुआ है और डॉक्टर ने पंत को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करने की सलाह दे दी है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पंत की चोट की रिकवरी की जानकारी वह खुद साझा करते रहते हैं।
क्रिस बॉक्स की गेंद पर चोटिल हुए थे ऋषभ पंत
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान क्रिस बॉक्स की गेंद पर चोटिल हो गए थे। जिसके बाद 37 के स्कोर पर उन्हें इंजर्ड होकर टीम से बाहर होना पड़ा था। लेकिन जब टीम इंडिया को पंत की जरूरत पड़ी तवे लंगड़ाते हुए फिर से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे और पंत ने पैर में चोट लगने के बाद भी काफी दर्द में 54 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि पेंट के उन रनों ने टीम इंडिया के लिए मुकाबला को ड्रा करने में बड़ी भूमिका भी निभाई।
Read More : एशिया कप के लिए नए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, श्रेयस अय्यर बने कप्तान, ऋषभ पंत बने विकेटकीपर, इन खिलाड़ी को मौका