Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs SA: पहले टेस्ट से 24 घंटे पहले बाहर हुआ टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, BCCI ने किया नई टीम का ऐलान

IND vs SA Team India Updated Team
IND vs SA: पहले टेस्ट से 24 घंटे पहले बाहर हुआ टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, BCCI ने किया नई टीम का ऐलान

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है. भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय है, बीसीसीआई (BCCI) ने पहले टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया था, ऐसे में पहले टेस्ट मैच में 4 खिलाड़ियों का बेंच पर बैठना तय है.

इसी वजह से बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच से पहले अपने 1 खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है और उसे साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया ए से जोड़ दिया है, जिसकी कप्तानी तिलक वर्मा (Tilak Varma) के हाथो में है.

नीतीश रेड्डी को बीसीसीआई ने किया रिलीज

भारतीय टीम (Team India) मैनेजमेंट ने कोलकाता टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को पहले टेस्ट मैच से पहले रिलीज कर दिया है. नीतीश रेड्डी अब भारत ए के लिए वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे. भारत ए और साउथ अफ्रीका के बीच 13 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. वहीं पहले टेस्ट मैच की बात करें तो 14 नवंबर से 18 नवंबर से खेला जाएगा.

वहीं दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी दूसरे टेस्ट मैच से पहले दोबारा टीम इंडिया (Team India) से जुड़ जाएंगे. नीतीश रेड्डी को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी शायद ही उन्हें मौका मिले, क्योंकि टीम इंडिया, भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी आलराउंडर के जगह स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर के साथ उतरने वाली है.

 

हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर नीतीश रेड्डी को तैयार कर रही बीसीसीआई

बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट तैयार करना शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार रेड्डी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे. हालांकि अब उन्होंने चोट के बाद साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से वापसी की थी. हालांकि टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलना मुश्किल है.

वहीं अब जब उन्हें इंडिया ए में जगह दी गई है, तो वो तीनो वनडे मैचों में बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर खेलते नजर आने वाले हैं. बीसीसीआई उन्हें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार कर रही है. हार्दिक पंड्या अधिकतर समय चोटिल रहते हैं, ऐसे में बीसीसीआई को उन्ही के जैसे एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर की जररूत है, जिसे बीसीसीआई नीतीश रेड्डी के रूप में देख रही है. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ए की कप्तानी तिलक वर्मा करते नजर आने वाले हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपडेटेड टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए Team India ए

पहले टेस्ट के लिए Team India की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

वनडे सीरीज के लिए Team India A की अपडेटेड टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी.

ALSO READ: केएल, यशस्वी ओपनर, साई सुदर्शन बाहर अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...