ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 JADEJA RETIRE TEAM INDIA
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, टी20 के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने बनाया लाल गेंद से भी संन्यास का मन

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले महीने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने अभी तक आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान नही हुआ है. भारतीय टीम अपने कुछ खिलाड़ियों की वजह से अब तक टीम का ऐलान नही की है, लेकिन 18 या फिर 19 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान किया जायेगा.

इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 के बाद अब टेस्ट टीम से भी संन्यास का संकेत दे दिया है, रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम का ये खिलाड़ी इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे से नजरअंदाज हुआ तो संन्यास का ऐलान कर सकता है.

क्या रविंद्र जडेजा लेने वाले हैं संन्यास?

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल रविंद्र जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि अभी वो भारत के लिए वनडे और टेस्ट फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आयेंगे, लेकिन अब उनके एक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ये सवाल उठने लगा है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं.

दरअसल रविंद्र जडेजा ने अपने सोशल ,मीडिया पर अपनी टेस्ट टीम की जर्सी की तस्वीर शेयर की है. रविंद्र जडेजा ने जो तस्वीर शेयर की है वो सिडनी टेस्ट मैच की जर्सी है. इस जर्सी पर उनका नाम लिखा हुआ है और इस पर उनका जर्सी नंबर 8 भी अंकित है. रविंद्र जडेजा ने जो जर्सी शेयर की है वो उनके अंतिम टेस्ट मैच की है, तो ऐसा माना जा रहा है कि ये उनका अंतिम टेस्ट मैच हो सकता है, लेकिन अभी तक उन्होंने इसे लेकर कोई अधिकारिक बयान नही दिया है.

2012 से Team India का हिस्सा हैं रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 13 दिसंबर को नागपुर में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. पिछले 13 सालों में भारतीय टीम (Team India) के इस खिलाड़ी ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 80 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने बतौर आलराउंडर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. रविंद्र जडेजा ने बतौर बल्लेबाज इन 80 टेस्ट मैचों की 118 पारियों में 34.74 की औसत से 3370 रन बनाए हैं.

रविंद्र जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 22 अर्द्धशतक दर्ज हैं. इस फ़ॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 नॉटआउट है. वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने 80 टेस्ट मैचों की 150 पारियों में 323 विकेट झटके हैं.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी से बुमराह बाहर, गिल नहीं रोहित के साथ ये खिलाड़ी ओपनर, भारतीय टीम के लिए 17 खिलाड़ी दुबई के लिए तैयार