भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) का दौरा किया था, जहां नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में भारतीय टीम (Team India) ने 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. टी20 में भारतीय टीम ने नये कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में श्रीलंका टीम को 3-0 से शिकस्त दी थी. हालांकि वनडे में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) जैसे दिग्गज खिलाड़ी होने के बावजूद भारतीय टीम को इस वनडे सीरीज में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
भारतीय टीम अभी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) खेलने में व्यस्त है. इस दौरा भारतीय टीम को अभी 10 टेस्ट मैच और खेलने हैं. वहीं इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) चक्र में भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज की.
ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है टेस्ट टीम की कप्तानी
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान माना जा रहा है. ऋषभ पंत के अंदर कप्तानी कौशल भरा हुआ है, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए ये साफ नजर आता है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2027 के बाद टेस्ट और वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ऐसे में ऋषभ पंत को 2026 से ही कुछ मैचों में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
श्रीलंका (India vs Srilanka) दौरे पर अगर सम्भावित भारतीय टीम की बात करें तो इस सीरीज से सभी बड़े खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं. ऐसे में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं. वहीं पहली बार भारतीय टीम में 5 खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों में सौरव कुमार, मुशीर खान, मानव सुथार, साईं किशोर और सचिन बेबी के पास टेस्ट डेब्यू का मौका हो सकता है.
India vs Srilanka: मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी की मदद करेंगे कुलदीप और वॉशिंगटन
इसके साथ ही भारतीय टीम गेंदबाजी आक्रमण को थोड़ा अनुभवी और मजबूत रखने की कोशिस करेगी, क्योंकि श्रीलंका (India vs Srilanka) की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो अकेले दम पर मैच पलटने में माहिर हैं. अभी हाल ही में श्रीलंका ने इंग्लैंड को उसके घर में तीसरे टेस्ट में मात दी थी, हालांकि वो टेस्ट सीरीज 1-2 से हार गये थे.
श्रीलंका (India vs Srilanka) की बल्लेबाजी लाइन अप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई मोहम्मद सिराज के साथ नवदीप सैनी को भी मौका दे सकती है, जो लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान नजर आ सकते हैं.
इसके साथ स्पिनर्स की बात करें तो इस टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से 2 अनुभवी स्पिनर्स देखने को मिल सकते हैं, जो अश्विन और जडेजा की भरपाई करते हुए नजर आ सकते हैं. इनमें वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव का नाम शामिल हो सकता है.
India vs Srilanka: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सम्भावित भारतीय टीम
सौरव कुमार, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, मुशीर खान, ध्रव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान), मानव सुथार, साईं किशोर, सचिन बेबी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.