भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच इस महीने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जायेगी, वहीं अगले महीने में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाना है. इस टी20 सीरीज के बाद बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) अपने देश वापस लौट जायेगी, जबकि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी. इन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का दौरा करना है.
हालांकि भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश (India vs Bangladesh) का दौरा भी करने वाली है. इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई द्वारा अभी तक नहीं किया गया है. आज इस वनडे सीरीज के टीम को देखते हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं.
India vs Bangladesh:बांग्लादेश दौरे पर 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए जाएगा भारत
बांग्लादेश की टीम इस समय भारत दौरे (India vs Bangladesh) पर है, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरान करना होगा, इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी होगी. इसके शेड्यूल का अभी तक घोषणा नही किया गया है, क्योंकि ये सीरीज 2026 में खेली जाने वाली है.
इससे पहले भारतीय टीम ने 2022 में वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा (India vs Bangladesh) किया था और इस सीरीज में बांग्लादेशी टीम ने सबको चौंकाते हुए टीम इंडिया को 2-1 से पटखनी दे दी थी, ऐसे में आईसीसी विश्व कप 2027 से पहले टीम इंडिया को मेजबान टीम से सतर्क रहना होगा, क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट से पहले इस तरह का उल्टफेर भारतीय टीम के मनोबल को गिरा सकता है.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इन युवा खिलाड़ियों को मौका
भारत को 2027 में आईसीसी विश्व कप खेलना है, उसके पहले टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर अपनी बी टीम के साथ जा सकती है, ऐसे में उम्मीद है कि इस वनडे सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जाए. वहीं टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी जाए.
इसके साथ ही बीसीसीआई मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका दे सकती है. बात करें स्पिनर्स की तो कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को भी आराम मिल सकता है और अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सम्भावित भारतीय टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन, मानव सुथार, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.