IND vs AUS T20I and ODI Series Team India

Team India: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. भारतीय टीम (Team India) को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team), साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ सीरीज खेलना होगा.

इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेल रहे हैं. बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान इस दलीप ट्रॉफी के बाद ही किया जाएगा.

हालांकि हम यहाँ भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज की बात कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेलनी है, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को वनडे और टी20 सीरीज का दौरा करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India में देखने को मिलेंगे कई बड़े बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज, भारत में होने वाली आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से ठीक पहले हो सकता है. ऐसे में ये इस सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में उसी टीम के साथ उतरेगी जो आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएगी.

टी20 सीरीज में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में होने की उम्मीद है, तो वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को बतौर ओपनर आजमाया जाएगा, क्योंकि टी20 के हिसाब से शुभमन गिल (Shubman Gill) तेज पारी की शुरुआत नही कर पाते हैं, ऐसे में भारत को एक ऐसे ओपनर की जरूरत है, जो रोहित शर्मा की तरह पॉवरप्ले में तेजी से रन बनाए और अभिषेक शर्मा इसके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

इसके साथ ही भारतीय टीम जिस तरह से जसप्रीत बुमराह को आराम दे रही है, ऐसे में भारत को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे एक और गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है और भारतीय टीम की ये तलाश लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के रूप में पूरी हो सकती है.

वनडे सीरीज में विश्व कप 2027 के हिसाब से टीम चयन करेगी बीसीसीआई

बात अगर वनडे सीरीज की करें तो इस सीरीज से 1 साल बाद ही आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) खेला जाएगा, जो कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट होगा, इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी इसी टूर्नामेंट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

ऐसे में भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज से ही अपने आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 के मिशन की शुरुआत करेगी ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज से ही अपनी मुख्य वनडे टीम के साथ उतरेगी, जिसमे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह नजर आ सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India)

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

टी20 टीम: अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: भारत में होने वाले टी20 विश्वकप 2026 की 15 सदस्यीय भारतीय टीम तय, सूर्या की कप्तानी खेलेंगे रोहित-विराट जैसा खिलाड़ी