भारतीय टीम को अगस्त के महीने में श्रीलंका का दौरा करना है। जहां पर टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और बीसीसीआई (BCCI) के प्रमुख चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने 17 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है।
टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों और सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा तो वही हैरानी की बात यह है विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो रही हैं।
श्रीलंका के खिलाफ रोहित विराट और जडेजा का पत्ता साफ
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी लगभग तैयारी दिखाई दे रही है। जिसमें बड़े-बड़े नाम शामिल है। रोहित शर्मा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। जिसके चलते ही कोच गंभीर इन तीन खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर करेंगे।
श्रीलंका सीरीज में ईशान किशन और मोहम्मद शमी की वापसी
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ईशान किशन की वापसी भी संभव दिखाई दे रही है। बता दें कि ईशान किशन एक लंबे समय से टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि टीम के हेड कोच गंभीर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम में मौका देने का मन बना रहे हैं। बता दें कि ईशान किशन 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से नदारद चल रहे है।
वहीं मोहम्मद शमी भी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, मोहम्मद शमी ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, लेकी इसी दौरान चोटिल होने की वजह से एक बार फिर वो भारतीय टीम से बाहर हैं, लेकिन श्रीलंका सीरीज से उनकी टीम इंडिया में दोबारा वापसी हो सकती है
श्रीलंका के खिलाफ संभावित Team India
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती,नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी।