Posted inक्रिकेट, न्यूज

30 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, वैभव, ईशान और ऋतुराज को मौका!

Team India Australia BCCI

Team India: हाल ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को समाप्त किया है, इस सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 6 रनों से जीत हासिल कर ली। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट की सीनियर टीम साल 2027 में होने वाले ICC ODI विश्व कप के लिए तैयारी में जुट गई है।

इस विश्व कप तक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गैतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भी कार्यकाल है। इसलिए हेड कोच का यह सोचना है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस विश्व कप में बेहतरीन जीत हासिल करके इस कप का खिताब अपने नाम करे। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ ODI सीरीज खेलनी है, तो आइए आपको विश्व कप के बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं।

इस खिलाड़ी के हाथो में होगी Team India की कमान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI जिस भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है, उसकी कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंपी जाने वाली है। अगर आप इस समय यह सोच रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट की सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला करने वाली है, तो आप पूरी तरह से गलत हैं।

दरअसल यहां पर हम आपको जिस टीम के बारे में बताने जा रहे हैं वह इडिया A की टीम है, जोकि ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के साथ वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में कुछ 3 मैच खेले जाने वाले हैं, जिसका पहला मैच 30 सितंबर को दूसरा मैच 3 अक्टूबर से और आखिरी यानी तीसरा मैच 5 अक्टूबर को खेला जाने वाला है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

BCCI ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में जिस टीम का ऐलान करने वाली है, उसमें ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी को मौका दिया जाने वाला है। दरअसल बीते कुछ समय से खिलाड़ी क्रिकेट जगत में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहा है।

इसकी के साथ ही इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए मैचों में 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने भी काफी विस्फोटक बल्लेबाजी कि थी, जिसके लिए उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इन 3 मैचों की वनडे सीरीज में शामिल होने का सुनहरा मौका प्रदान किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की बात करें तो उसमें ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, तनुष कोटियन, सरफराज खान, अंशुल कंबोज, अश्विनी कुमार, हार्षित राणा, मोहम्मद शामी हर्ष दुबे जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला है।

ALSO READ: 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने चुना अपना कप्तान, 167 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला होगा कप्तान!

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...