IND vs BAN T20I Bhuvi ARjun
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी30 मैचों के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू तो भुवनेश्वर कुमार की वापसी!

Bhuvneshwar Kumar: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होने वाला है. इसके तुरंत बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, तो वहीं बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ ही 19 सितंबर से 2 अक्टूबर तक टेस्ट सीरीज खेली जानी है, ऐसे में भारतीय टीम के नये नवेले कोच गौतम गंभीर टीम में कुछ बड़ा बदलाव कर सकते हैं.

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट टीम के कुछ सीनियर्स और लगातार क्रिकेट खेल रहे युवा खिलाड़ियों को टी20 टीम से आराम दे सकते हैं ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक संतुलित टीम चुनने के लिए कुछ सीनियर्स और कुछ युवा खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ मौका दे सकते हैं.

Bhuvneshwar Kumar की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लगभग 2 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपना अंतिम टी20 मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें ड्राप करने का फैसल किया और अब तक वो दोबारा टीम इंडिया में वापसी नही कर सके हैं. भारतीय टीम में वापसी के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं आईपीएल में वो काव्या मारन की मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं.

आईपीएल 2024 में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था, हालांकि इसके बावजूद भी उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 और उसके बाद हुई जिम्बाब्वे और श्रीलंका टीम में जगह नही मिली, लेकिन अब गौतम गंभीर युग में उम्मीद है कि भुवनेश्वर कुमार बांग्लादेश के खिलाफ लगभग 2 सालों बाद टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं.

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी मिल सकता है डेब्यू का मौका

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अब 24 साल के हो चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें टीम इंडिया से 1 मैच खेलने का मौका नही मिला. अर्जुन तेंदुलकर एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो गेंद के साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. ऐसे में गौतम गंभीर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आजमा सकते हैं.

अर्जुन तेंदुलकर ने इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था और उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था, ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें टी20 डेब्यू का मौका मिल सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए सम्भावित टीम इंडिया

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, अर्जुन तेंदुलकर, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, मयंक यादव, वैभव अरोड़ा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, साई सुदर्शन, संजू सैमसन.

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस का साथ, IPL 2025 में इस टीम की कप्तानी करते आयेंगे नजर