Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने वाला है. आज बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान करने का फैसला किया है. बीसीसीआई इस सीरीज के लिए उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है, जो भारत (Team India) के लिए विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) खेलते नजर आने वाले हैं.
विश्व कप 2027 के लिए अब 2 साल से भी कम का समय बचा है और टीम इंडिया (Team India) अब एक मजबूत टीम बनाने में लगी है, जो भारत को तीसरा विश्व कप जीता सके.
शुभमन गिल कप्तान, श्रेयस अय्यर अभी भी अनफिट
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर अनफिट होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नही होंगे. शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी इंडिया का कप्तान बनाया गया था, लेकिन पहले ही सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद खराब था. भारतीय टीम 3 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी.
हालांकि अब शुभमन गिल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा, क्योंकि ये सीरीज भारत की मेजबानी में खेला जाना है. वहीं श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से वो बाहर रहेंगे. इसके साथ ही टी इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका मिलना तय है.
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत बाहर, ईशान किशन को मौका
भारत के लिए पिछले मैच में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. शुभमन गिल की वापसी की वजह से शानदार प्रदर्शन के बाद भी बाहर रहना पड़ेगा. वहीं श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलना तय है.
इसके साथ ही मोहम्मद शमी और ईशान किशन भी टीम इंडिया में दिख सकते हैं, भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए Team India
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा.
