भारतीय टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद रेस्ट पर है और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी में लगी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ही भारत को टी20 सीरीज भी खेलनी है, टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) को ध्यान में रखकर कुछ खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है.
वनडे सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नही हुआ है, लेकिन उसके पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है और टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट से नही उबर सके हैं. ऐसे में वो अब सीरीज से बाहर हो गए हैं.
शुभमन गिल कप्तान, श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बाहर, ऋतुराज को मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल की वापसी होने वाली है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से चोट की वजह से बाहर थे. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वो वनडे सीरीज में बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं.
वहीं भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर बीसीसीआई की रिपोर्ट आई है कि अभी वो चोट से पूरी तरह से उबर नही सके हैं, ऐसे में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नही होंगे. श्रेयस अय्यर की जगह एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जाना है. इसके पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने 2 मैचों में से एक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था, ऐसे में उनका खेलना तय है.
Team India में लंबे समय बाद शमी, सिराज और ईशान किशन की वापसी
भारतीय टीम (Team India) में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम इंडिया में इस सीरीज के लिए वापसी हो सकती है, वहीं उनके अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों को अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को ट्रॉफी जीताने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में मौका दिया गया है, ईशान किशन ने लिस्ट ए और विजय हजारे में भी शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह उन्हें मौका देने की बात चल रही है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सम्भावित Team India
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ALSO READ: “सूर्या हर रात मुझे मैसेज करके….सूर्यकुमार यादव पर इस एक्ट्रेस ने लगाया परेशान करने का गंभीर आरोप
