IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत में आईपीएल की धूम के बीच में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर के चर्चा काफी तेज हो गई है। दरअसल यह चर्चा टीम को लेकर के नहीं बल्कि टीम के कप्तान को लेकर के हैं। कुछ समय पहले तक जहां खबरें आ रही थी कि रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं तो वहीं बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रोहित को फिर से ए ग्रेड प्लस में जगह मिली है। इसके बाद काफी हद तक इंग्लैंड दौ (IND vs ENG)रे की चीजें साफ हो चुकी है ।

रोहित शर्मा ही करेंगे टीम का प्रतिनिधित्व

बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर से ग्रेड ए प्लस में जगह दी गई है। जिसके बाद यह बात तो साफ हो चुकी है कि इंग्लैंड दौरे पर (IND vs ENG) टीम इंडिया की कप्तानी फिर से रोहित ही करते हुए दिखाई देंगे। इतना ही नहीं रोहित शर्मा भी एक पॉडकास्ट में इस बात को साफ कर चुके हैं कि वह हर हाल में इंग्लैंड द्वारा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि यह दौरा रोहित के लिए बेहद कठिन होने वाला है। अगर टीम यह सीरीज जीतने में नाकामयाब साबित होती है तो रोहित को न सिर्फ बतौर कप्तान बल्कि बतौर बल्लेबाज भी टेस्ट टीम से हाथ धोना पड़ सकता है

8 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी

घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार बनाने वाले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। माना तो यह भी जा रहा है कि इस बल्लेबाज की इंग्लैंड दौरे के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) में वापसी हो सकती है। इस खिलाड़ी ने 2024-25 में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए 863 रन बनाए थे। जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी करुण ने अपने बल्ले से कमाल कर खेल दिखाया था खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में नौ मैच खेले थे। जिसकी आठ पारियों में 379.50 के औसत के साथ 779 रन बनाए थे। जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, करुण नायर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ALSO READ:“भारत स्ट्राइक करेगा…..पहलगाम हमले पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, पाकिस्तान को दी खुली चुनौती