Team India ICC CT 25
रोहित शर्मा कप्तान, अर्शदीप, पंत, अय्यर…चैम्पियंस ट्रॉफी में इन 11 खिलाड़ियों को चुनेंगे गौतम गंभीर, इन 4 की छुट्टी

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी को हो रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) करते हुए नजर आएगी. वहीं भारतीय टीम (Team India) दुबई में अपना पहला मैच बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से खेलने वाली है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में कोई प्रयोग न करते हुए अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरना चाहेगी.

भारतीय टीम (Team India) की अगर बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 की बात करें तो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय है. भारतीय टीम इस प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका देगी आइए नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी में इन बल्लेबाजों को मौका

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है. रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे. वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली टीम इंडिया की कमान संभाले नजर आएंगे. बात करें नंबर 4 की तो श्रेयस अय्यर इस स्थान पर भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज गौतम गंभीर की पसंद केएल राहुल हैं, लेकिन बीसीसीआई और कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद ऋषभ पंत हैं. ऐसे में उम्मीद है कि पहले मैच में ऋषभ पंत ही मैदान पर दस्ताने पहने नजर आयेंगे.

Team India इन आलराउंडर्स को देगी मौका

भारतीय टीम के पहले मैच में आलराउंडर्स की बात करें तो टीम में 1 तेज गेंदबाजी आलराउंडर और 2 स्पिन आलराउंडर को मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजी आलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है. वहीं बतौर स्पिनर टीम में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा का खेलना भी तय है.

भारतीय टीम के अगर गेंदबाजों की बात करें तो बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है, तो वहीं 2 तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को मौका दिया जाना तय है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

ALSO READ: IND vs BAN: हार्दिक कप्तान, ऋतुराज-चहल की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच में 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल