Posted inक्रिकेट, न्यूज

नीतीश रेड्डी और आकाश दीप चोटिल, करुण नायर की छुट्टी, चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में 3 बदलाव, 24 साल के खिलाड़ी का डेब्यू

IND vs ENG TEAM INDIA 3 CHANGES
नीतीश रेड्डी और आकाश दीप चोटिल, करुण नायर की छुट्टी, चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में 3 बदलाव, 24 साल के खिलाड़ी का डेब्यू

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं, इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत (Team India) को जीत हासिल हुई थी, लेकिन पहले और तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब आज से इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

भारतीय टीम (Team India) हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी, क्योंकि आज की हार भारतीय टीम को इस सीरीज से बाहर कर सकती है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी.

इंग्लैंड ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी का फैसला

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लगातार चौथे टेस्ट मैच में टॉस हारना पड़ा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम को अगर आज का मैच जीतना है, तो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनो में शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा. भारतीय टीम ने आज अपने प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव किए हैं.

भारतीय टीम ने 24 साल के युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका दिया है. अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ तीसरे गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे. चौथे टेस्ट मैच से आकाश दीप और नीतीश रेड्डी चोट की वजह से बाहर हैं, तो वहीं करुण नायर को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर किया गया है.

Team India के इन 3 खिलाड़ियों को मिला चौथे टेस्ट मैच में मौका

भारतीय टीम (Team India) के लिए करुण नायर पहले टेस्ट मैच से ही टीम का हिस्सा थे, लेकिन 3 मैचों में लगातार मौका मिलने के बावजूद वो कुछ खास नही कर सके और इसी वजह से उन्हें चौथे टेस्ट मैच से बाहर किया गया है, मैनचेस्टर में उनकी जगह पर साई सुदर्शन एक बार फिर खेलते नजर आएंगे, वो पहले मैच का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि अब उन्हें फिर चौथे टेस्ट मैच में जगह दिया गया है.

वहीं नीतीश रेड्डी के चोटिल होने की वजह से शार्दुल ठाकुर की एक बार फिर वापसी हुई है, पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद उनकी जगह नीतीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था. वहीं आकाश दीप भी चोट की वजह से बाहर हैं, उन्हें ग्रोइन इंजरी की वजह से बाहर बैठना पड़ा है. अब उनकी जगह अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका दिया गया है.

ALSO READ: IND vs SL: सूर्या कप्तान, अभिषेक-संजू की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी 16 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...