भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच अब तक 5 टी20 मैचों की सीरीज में से 3 मैच खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम (Team India) ने इन तीनों ही मैचों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने पहले मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की विस्फोटक पारी की बदौलत 48 रनों से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की, वहीं तीसरे टी20 मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल किया.
अब इस सीरीज का चौथा टी20 मैच 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है. भारतीय टीम इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया जा सकता है.
संजू और कुलदीप बाहर, बुमराह और हार्दिक को आराम
भारतीय टीम (Team India) चौथे टी20 मैच में बड़े बदलाव कर सकती है, भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज जो टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करते हैं, उनके बल्ले से पिछले कुछ मैचों से रन नही निकल रहा है वो आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं, ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है, जिससे वो तरोताजा होकर वापसी कर सकें. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में जगह दिया जा सकता है, जो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं, वहीं ईशान किशन बतौर विकेटकीपर और ओपनर नजर आ सकते हैं.
वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं और न्यूजीलैंड की टीम उनके सामने रनों का अंबार लगा रही है, ऐसे में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले 2 मैचों से उन्हें बाहर रखा जा सकता है और उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
वहीं टीम इंडिया (Team India) अगले 2 मैचों से हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है. हार्दिक पंड्या के जगह पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम देकर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.
चौथे टी20 मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह.
ALSO READ: टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने की भारत की तारीफ़, कहा “भारतीय टीम ने अपने…
