Posted inक्रिकेट, न्यूज

नंबर 3-4-5 पर तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या UAE के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फाइनल, इन 11 को मौका!

Team India Playing XI against UAE
नंबर 3-4-5 पर तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या UAE के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फाइनल, इन 11 को मौका!

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) कल यानी कि 10 सितंबर 2025 को एशिया कप (Asia Cup 2025) का अपना पहला मैच खेलने वाली है। जो कि UAE की टीम के साथ खेला जाने वाला है, जिसके लिए टीम काफी तैयारी करती हुए नजर आ रही है। हाल ही में बोर्ड ने इस एशिया कप मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को चुन लिया है।

जो कि भारतीय टीम (Team India) को एक बेहतरीन और कमाल की जीत दिला सकते हैं। तो आइए आपको भी पहले मैच के लिए लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में आपको भी जानकारी देते हैं।

ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं एशिया कप में Team India के लिए ओपनिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार UAE के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी इस मैच में भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने के लिए दो बेहतरीन और विस्फोटक बल्लेबाजों को चुना गया है। यह बल्लेबाज कोई और नही बल्कि इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जड़ने वाले युवा खिलाड़ी हैं।

वहीं दूसरे बल्लेबाज कि बात करें तो वह अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) है। दरअसल BCCI का कहना है कि यह दोनों खिलाड़ी बीते समय से टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और इस टूर्नामेंट में भी दोनों खिलाड़ी ओपनिंग करके टीम को बेहतरीन शुरुआत दे सकते हैं।

तीसरे और चौथे नंबर पर यह खिलाड़ी करेंगे बल्बाजी :

इसी के साथ ही भारतीय टीम कि ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह तिलक वर्मा (Tilak Varma) हैं, जिनका बीते समय में T20 प्रारुप में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इसलिए BCCI इन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान उतार सकती है।

वहीं चौथे नंबर पर टीम के लिए बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नजर आ सकते हैं। यह चारों खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को एक बड़ा स्कोर प्रदान कर सकते हैं।

UAE के खिलाफ Team India की प्लेइंग इलेवन

10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन कि बात करें तो उसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), संजू सैमसन(विकेटकीपर),  तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। बोर्ड ने अभी इसका आधिकारिक ऐलान नही किया है।

ALSO READ: UAE के खिलाफ भारतीय टीम कि प्लेइंग इलेवन हुई पक्की, यह खिलाड़ी दिला सकते टीम को बेहतरीन जीत

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...