South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने पहली बार इस फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो पहली बार विश्व कप का ख़िताब अपने नाम करने वाली है.
भारतीय टीम ने जहां ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को शिकस्त देकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है, वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को शिकस्त दी है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों की इस फाइनल मुकाबले के लिए क्या प्लेइंग 11 हो सकती है.
खराब प्रदर्शन के बावजूद शेफाली वर्मा का खेलना तय
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चोट की वजह से बाहर हुई भारतीय ओपनर बल्लेबाज प्रतीका रावल (Pratika Rawal) के जगह पर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को टीम इंडिया में शामिल किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उन्हें मौका दिया था, लेकिन वो बुरी तरह से फ्लॉप रही थीं, इसके बावुजूद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ फाइनल मैच में शेफाली वर्मा के साथ जाने का फैसला कर सकती हैं.
वहीं फाइनल के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव होना मुश्किल है. भारतीय टीम उसी टीम के साथ फाइनल में भी उतर सकती है, जिन खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया है.
South Africa के खिलाफ फाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (wk), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर.
भारत के खिलाफ फाइनल के लिए South Africa की प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मारिजैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (wk), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको मलाबा.
लीग मैच में भारत को South Africa से मिली थी शिकस्त
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के सामने लीग मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और 251 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो खराब शुरुआत के बाद ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका ये मैच गंवा देगी.
साउथ अफ्रीका के 81 रनों पर 5 विकेट गिर चुके थे, हालांकि, नादिन डी क्लर्क की धमाकेदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया और 3 विकेट से जीत दर्ज की.
