Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेला जा रहा है, जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) इस मैच में जीतने की प्रबल दावेदार है, क्योंकि ये टूर्नामेंट दुबई में खेला जाना है और दुबई में टीम इंडिया की मददगार स्पिन ट्रैक मिलने वाली है.
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मैच से 1 दिन पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 चुनी है और उन 11 खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही है, जो भारत को फाइनल का टिकट दिला सकते हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सफल नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं शुभमन गिल के पास इस मैच के दौरान टीम इंडिया की उपकप्तानी होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) ही भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे.
वहीं नंबर 3 पर भारत के लिए दिग्गज खिलाड़ी किंग विराट कोहली (Virat Kohli) नजर आने वाले हैं. इसके अलावा रवि शास्त्री ने नंबर 4 पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया है. वहीं उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर विकेटकीपर टीम में जगह दी है और नंबर 5 पर मौका दिया है. रवि शास्त्री ने अपनी टीम में उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच का हिस्सा थे.
रवि शास्त्री ने प्लेइंग 11 का चुनाव करते हुए कही ये बात
भारतीय टीम (Team India) के कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का चयन करते हुए कहा कि इस पिच पर भारतीय टीम को स्पिनर्स के साथ उतरना चाहिए. रवि शास्त्री ने कहा कि
“मैदान का स्क्वैर काफी थक सा गया और पिच पर काफी लोग दौड़ चुके हैं. जिसका इस्तेमाल फिर से किया जाएगा. इसलिए स्पिनरों को खिलाने की जरूरत है.”
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि
“अगर आप पहले खेलते हुए बल्लेबाजी करते हैं तो 240 से 250 का स्कोर सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में काफी चुनौतीभरा रहने वाला है.”