भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेल रही है. इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, इसके साथ ही उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया है. अब वो भारत लौट आए हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब भारतीय टीम (Team India) में उनकी जगह कौन लेगा. तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जो टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन की जगह ले सकते हैं.
Team India में रविचंद्रन अश्विन की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
रविचंद्रन अश्विन, भारत (Team India) के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, ऐसे में उनकी जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नही है. हालांकि एक खिलाड़ी के जाने के बाद दूसरा उसकी जगह की भरपाई करता है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो भविष्य में रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बन सकते हैं.
सारांश जैन
सारांश जैन की बात करें तो सारांश अभी 31 साल के हैं और लगभग अभी भारत के लिए 5 से 6 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं. सारांश के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े बेहद शानदार हैं. सारांश मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इस दौरान उन्होंने अब तक 40 प्रथम श्रेणी मैचों की 62 पारियों में में 26.38 की औसत से 1425 रन बनाए हैं.
वहीं गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 40 मैचों की 71 पारियों में 123 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 71 रन देकर 9 विकेट झटकना रहा है.
तनुश कोटियान
इस लिस्ट में दूसरा नाम एक और घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी का है, जिसे अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नही मिला है. ये खिलाड़ी अभी मात्र 26 साल का है और इसके अंदर अभी लगभग 10 से 11 साल तक का क्रिकेट करियर बचा है. तनुश कोटियान मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
तनुश कोटियान के प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक उन्होंने 33 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, इन 33 मैचों की 47 पारियों में उन्होंने 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 59 पारियों में 101 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बल्ले से 120 नॉट आउट का है, तो वहीं गेंद से उन्होंने 122 रन देकर 9 विकेट झटके हैं. ऐसे में वो हर मैच में औसतन 3 विकेट झटकते हैं.
वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था. वाशिंगटन सुंदर इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. भारत (Team India) के लिए इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 मैच में 115 रन देकर 11 विकेट झटके थे, तो इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 59 रन देकर 7 विकेट झटके हैं.
वाशिंगटन सुंदर के नाम 7 मैचों की 13 पारियों में 24 विकेट दर्ज हैं. वहीं बल्ले से भी वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन शानदार रहा है. वाशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए 7 मैचों की 12 पारियों में 48.34 की औसत से 387 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 नॉट आउट का है.