pritam raj score 304 runs Team India opners

भारतीय टीम (Team India) इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहाँ भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है, जहां पहले 2 दिन के खेल के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही थी और ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम को अब फॉलोऑन खेलना होगा, लेकिन इसी बीच नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) संकटमोचन बनकर मैदान पर उतरे और सारा गेम पलट दिया.

नीतीश कुमार रेड्डी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाकर मैच को पूरी तरह से अपने पाले में कर लिया. अब भारतीय टीम (Team India) को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए लगभग 350 रनों की जरूरत होगी. और अगर इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से 2 शतक निकले तो टीम इंडिया आसानी से ये मैच अपने नाम कर सकती है.

Team India: भारतीय ओपनर ने खेली 304 रनों की तूफानी पारी

मेलबर्न में टीम इंडिया (Team India) के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद एक तरफ जहां रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी एवं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी और नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार बल्लेबाजी की चर्चा है. वहीं भारत में एक युवा ओपनर बल्लेबाज ने रनों का अंबार लगा दिया है और तूफानी अंदाज में तिहरा शतक जड़ दिया है.

भारत के इस युवा ओपनर बल्लेबाज ने 277 गेंदों में नॉटआउट 304 रन की पारी खेली. इस भारतीय खिलाड़ी ने 217 रन तो सिर्फ 51 बाउंड्री से ही  जोड़ लिए. इस दौरान इस युवा खिलाड़ी के बल्ले से 44 चौके और 7 छक्‍के निकले.

Team India: 534 रनों पर किया बिहार ने पारी का ऐलान

भारतीय टीम (Team India) एक तरफ जहां मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज एवं बिहार के कप्तान प्रीतम राज ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी है. बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार के ओपनर बल्लेबाज प्रीतम राज ने 109.75 के स्‍ट्राइक रेट से 304 रनों की नॉटआउट पारी खेली, जिसकी बदौलत बिहार ने सात विकेट पर 534 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की वहीं अरुणाचल प्रदेश को बिहार की टीम ने मात्र 84 रनों पर आलआउट कर दिया.

वहीं भारतीय टीम (Team India) के पास मेलबर्न टेस्ट में जीतने के लिए सिर्फ 1 दिन का समय शेष है और इस 1 दिन में ही भारतीय टीम को लगभग 350 रनों की पारी खेलनी होगी. भारतीय टीम के लिए ये मैच करो या मरो वाला है, क्योंकि इस मैच के उपर ही WTC FINAL का टिकट दांव पर लगा हुआ है.

ALSO READ: IND vs AUS: चौथा टेस्ट मैच ड्रा खेलने के बाद भी WTC FINAL में पहुंच जायेगी टीम इंडिया, इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल