Rohit and Virat opening pair Team India

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) का सामना आज ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से होगा. भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का सुनहरा अवसर है. टीम इंडिया अगर आज ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को हरा देती है, तो ऑस्ट्रेलिया का इस आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सफर खत्म हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया ने कुछ महीने पहले टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में शिकस्त देकर ख़िताब अपने नाम किया था, ऐसे में भारत के लिए ये सुनहरा मौका है कि टीम इंडिया उसे इस मैच में मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दे.

Team India में होंगे बड़े बदलाव

भारतीय टीम का आज का मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई खास नहीं है. टीम इंडिया लगभग आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए आज का मैच करो या मरो वाला है. भारतीय टीम में आज 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिनमे से ओपनिंग जोड़ी भी एक हो सकती है.

अब तक भारतीय टीम (Team India) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत की है. हालांकि अगर बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच को छोड़ दें तो अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन ओपनिंग जोड़ी के साथ कुछ अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में टीम इंडिया बड़ा बदलाव कर सकती है.

ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के शुरुआत से ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली को पारी की शुरुआत का मौका दिया है, लेकिन अगर विराट कोहली के अब तक बतौर ओपनर प्रदर्शन पर नजर डालें, तो आयरलैंड के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी ने 1 रन बनाए थे, तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये थे.

इसके बाद यूएसए के खिलाफ विराट कोहली अपना खाता ही नहीं खोल सके और सौरभ नेत्रवालकर की गेंद पर पवेलियन लौट गये. ग्रुप स्टेज का चौथा मैच बारिश की वजह से रद्द हो चूका था ऐसे में विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. इसके बाद भारत ने सुपर 8 में जगह बनाई.

विराट कोहली ने इसके बाद सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों में 24 रन बनाए, उसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय पारी की शुरुआत की इस मैच में विराट कोहली का बल्ला चला और उन्होंने 28 गेंदों में 37 रन बनाए. हालांकि अब भारतीय टीम बड़े बदलाव कर सकती है.

आज के मैच में विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा के साथ आज यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव, पहली बार टी20 विश्व कप खेलते नजर आएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी