Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी हुई फाइनल, UAE के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

Asia Cup 2025 Team India Opening Pair
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी हुई फाइनल, UAE के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत इसी महीने 9 सितंबर से होने वाला है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने वाली है. भारतीय टीम कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ यूएई पहुंच चुकी है. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम इंडिया ने 15 खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 के लिए चुना है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 11 खिलाड़ियों को ही मौका दिया जा सकता है.

भारतीय कप्तान और कोच की सबसे बड़ी परेशानी ओपनिंग जोड़ी को लेकर है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यूएई (UAE) के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) किन 2 खिलाड़ियों को भारतीय पारी के शुरुआत की जिम्मेदारी सौंप सकती है.

एशिया कप में ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए पारी की शुरुआत

भारतीय कोच और कप्तान ने एशिया कप 2025 के लिए ओपनिंग जोड़ी फाइनल कर ली है. भारत के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का ओपनिंग करना तय है, वहीं दूसरे ओपनर के तौर पर भारत के पास उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकल्प है. मौजूदा समय में संजू सैमसन शानदार फॉर्म में हैं और रनों का अंबार लगा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के कोच और कप्तान अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) के लिए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. वहीं संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बतौर विकेटकीपर मौका दिया जा सकता है. ऐसे में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को बाहर बैठना पड़ सकता है, इसके साथ ही तिलक वर्मा (Tilak Varma) की भी टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है.

संजू सैमसन का हालिया प्रदर्शन

संजू सैमसन मौजूदा समय में केरल क्रिकेट लीग 2025 में अपने भाई की कप्तानी में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं, इस खिलाड़ी ने इस दौरान  6 मैचों की 5 पारियों में 73.60 की औसत से 368 रन बनाए हैं, इस दौरान संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट 186.80 का रहा है.

संजू सैमसन ने इस टूर्नामेंट में 24 चौके और 30 छक्के जड़े हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्द्धशतक भी निकले हैं. ऐसे में 5 पारियों में इस खिलाड़ी ने 4 पारियों में रनों का अंबार लगाया है. हालांकि अब आगे के मैचों में संजू सैमसन इस टूर्नामेंट का हिस्सा नही होंगे, क्योंकि आज 4 सितंबर को उन्हें एशिया कप 2025 के लिए यूएई रवाना होना है.

ALSO READ: 21 सितम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए फाइनल हुई 17 सदस्यीय Team India, CSK के खिलाड़ी को कप्तानी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...