गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए ढूंढ निकाला सचिन-गांगुली जैसी ओपनिंग जोड़ी, जल्द टीम इंडिया में करेंगे डेब्यू, रचेंगे इतिहास
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए ढूंढ निकाला सचिन-गांगुली जैसी ओपनिंग जोड़ी, जल्द टीम इंडिया में करेंगे डेब्यू, रचेंगे इतिहास

क्रिकेट के मैदान में किसी भी टीम को जीत के लिए अपना टॉप ऑर्डर हमेशा ही बेहतर रखना होता है। अगर टीम का टॉप ऑर्डर अच्छा होता है तो टीम को शुरुआत से ही न सिर्फ मजबूती मिलती है। टीम के जीतने के चांस भी काफी ज्यादा हो जाते हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र में दमदार प्रदर्शन दिखाने वाले दो युवा खिलाड़ियों पर भारतीय टीम के चयनकर्ता नजर गड़ाएं बैठे हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अजीत आगरकर जल्द ही दो युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए ढूंढ निकाला सचिन गांगुली जैसा ओपनिंग जोड़ी

आईपीएल को हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों का टूर्नामेंट कहा गया है 2008 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कई सारे युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है।  रोहित शर्मा से लेकर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। मौजूदा सत्र में 17 साल की आयुष और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन टीम सिलेक्टर्स के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान भी अपनी तरफ खींच रहा है। दोनों ही खिलाड़ी अंडर-19 टीम इंडिया में बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलते हैं। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के साथ टीम में इन्हें जल्दी ही मौका दिया जा सकता है।

14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का दमदार शोर्ट

राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला। गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर वैभव ने दमदार शॉर्ट लगाकर ना सिर्फ दुनिया को यह बता दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। बल्कि उनके उसे शॉर्ट ने इस बात को भी बयां कर दिया कि जल्द ही यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए भी खेलता हुआ नजर आएगा। वैभव ने लखनऊ के खिलाफ 20 गेंद पर ताबड़तोड़ 34 रन बना डाले। जिसमें उनके दो चौक के और तीन छक्के भी शामिल है। हालाकिं इस दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट 170 रनों का था।

सीएसके के लिए आयुष का दमदार प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी के डेब्यू के बाद ही रविवार को सीएसके ने आयुष मंत्री को टीम में मौका दिया। 17 साल के खिलाड़ी ने मौके को पूरी तरीके से भुनाने का काम किया। सीएसके के लिए नंबर तीन पर मैदान में खेलने के लिए उतरे आयुष ने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ 32 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें चार चौके और दो लंबे-लंबे छक्के भी शामिल है। हालांकि आयुष अपनी इस पारी से न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों का बल्कि टीम के सिलेक्टर्स का भी ध्यान खींचने में पूरी तरह से कामयाब रहे।

ALSO READ:BCCI सेंट्रल कांट्रेक्ट में B या C के भी हकदार नहीं थे ये 5 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की वजह से मिल गयी करोड़ो की सैलरी