Team India: भारतीय टीम के कोच और कप्तान पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद दनो अपना पद छोड़ना चाहते थे. लेकिन अगले ही साल t20 world cup 2024 भी होना था ऐसे में नया कोच और नया कप्तान बनाना टीम के लिए भरी हो सकता था. तो BCCI ने इन दोनों दिग्गज टी20 विश्वकप 2024 तक रुकने के लिए राजी भी कर लिया. लेकिन टी20 विश्वकप खत्म होते भारत को नए कप्तान और नए कोच मिलेंगे.
लेकिन कप्तान की लिस्ट में हार्दिक पांड्या जो उपकप्तान है उनके बनने की चांस ही लग रह था लेकिन अब मामला उलट गया है. हार्दिक पांड्या का ना फॉर्म ही सही चला रहा है. ना पारिवारिक जीवन दोनों में उथल पुथल मची हुई है. पत्नी नताशा से तलक की खबरे तो है ही साथ ही आईपीएल में उनकी टीम भी फ्लॉप हो गयी. इनके बाद एक नाम शुभना गिल का आता है लेकिन अब धोनी के जिगरी ने यह खुलासा किया है कि रोहित के बाद ये चैम्पियन खिलाड़ी कप्तान होगा.
Team India के कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर
धोनी के जिगरी रहे रॉबिन उथप्पा ने रोहित के बाद भारतीय टीम (Team India) के कप्तान के लिए श्रेयस अय्यर को असली हक़दार बताया है. श्रेयस अय्यर जो अभी अभी KKR को आईपीएल 2024 में चैम्पियन बनांये है. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल फाइनल में अपने कप्तानी में ही पहुंचे चुके है. उथप्पा ने जियोसिनेमा से कहा,
“वह भविष्य के भारतीय कप्तान बनने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह शुभमन गिल से आगे कतार में हैं। अय्यर के पास टीम को संभालने के लिए सभी गुण हैं। उनके पास वो कैरेक्टर है। उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उथप्पा ने कहा कि श्रेयस गौतम गंभीर, चंद्रकांत पंडित और अभिषेक नायर के साथ काम कर रहे हैं। ये तीनों ही बेहद मजबूत व्यक्तित्व हैं।”
BCCI ने सेंट्रल कांट्रेक्ट से किया था बाहर
बता दें, इससे पहले श्रेयस अय्यर को BCCI एन सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. वह पीठ दर्द से परेशां थे रणजी का सेमीफाइनल नही खले पाए थे. उथप्पा ने कहा कि उन्होंने ज्यादा शोर नहीं मचाया। उन्हें अपनी टीम के लिए क्या करना है, इस बारे में उनकी सोच स्पष्ट है।
ALSO READ:
श्रीलंका दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान! आईपीएल चैम्पियन बनने के बाद KKR के इन 3 खिलाड़ियों को मौका