Team India: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले ही मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खराब कप्तानी के कारण भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सामने 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले टेस्ट मैच में बारिश की वजह से पहला दिन रद्द होने के बाद दूसरे दिन टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. रोहित शर्मा का ये फैसला गलत साबित हुआ और भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 46 रनों पर आलआउट हो गई.
भारतीय टीम (Team India) की हार में सबसे अहम भूमिका न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ियों की रही, जिसमे तेज गेंदबाज मैट हेनरी और विलियम ओ रूर्की के अलावा ड्वेन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने अहम भूमिका निभाई. पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
रोहित शर्मा इस वजह से पुणे टेस्ट से खुद को रख सकते हैं दूर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पुणे टेस्ट से पहले खुद को दूर रख सकते हैं. रोहित शर्मा को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसकी वजह से वो अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी समय व्यतीत करना चाहते हैं. ऐसे में हो सकता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट से खुद को दूर रख सकते हैं.
वहीं रोहित शर्मा काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया में टीम को उनकी काफी ज्यादा जरूरत पड़ेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच हिटमैन की हमेशा से ही पसंदीदा रही है. ऐसे में वो अपने आप को तरोताजा रखकर इस दौरे की शुरुआत करना चाहेंगे.
जसप्रीत बुमराह को भी दिया जा सकता है आराम
भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को भी पुणे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को लेकर पहले खबर आई थी कि वो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने लगातार 3 टेस्ट मैच खेला है और लगातार गेंदबाजी की है, ऐसे में भारतीय टीम से उन्हें आराम दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की जगह ये हो सकते हैं Team India के नये कप्तान और उपकप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं रोहित शर्मा के हाथो में टीम इंडिया (Team India) की कमान है. ऐसे में अब अगर ये दोनों खिलाड़ी आराम लेते हैं, तो टीम इंडिया के नये कप्तान और उपकप्तान की जरूरत पड़ने वाली है.
ऐसे में शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाले हुए नजर अ सकते हैं, पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल के गले में ऐंठन थी, जिसकी वजह से उनकी जगह सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हैं और टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत भी पूरी तरह से फिट हैं और वो जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम के उपकप्तान हो सकते हैं.