Team India: साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) इस समय भारत दौरे पर है. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले भारत (Team India) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त दी थी और अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ने इसके पहले मैच में जीत हासिल की है, लेकिन दूसरे मैच में एक बार फिर भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारत के हार की सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया (Team India) का खराब प्रदर्शन है और इस खराब प्रदर्शन की वजह टीम इंडिया का खराब टीम चयन है, जो गौतम गंभीर और अजित अगरकर (Gautam Gambhir and Ajit Agarkar) की जोड़ी के खराब टीम चयन का नतीजा है. एक बार फिर इन दोनों ने यही गलती दोहराई है.
खराब टीम चयन की सजा भुगत रही है Team India
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम एक भी मैच नही जीत सकी, वहीं टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप रही. भारतीय टीम के कोच जब से गौतम गंभीर बने हैं, उन्होंने टेस्ट में भी टी20 वाले खिलाड़ियों को मौका देना शुरू कर दिया है, जिसकी सजा टीम इंडिया को भुगतनी पड़ रही है.
भारतीय टीम (Team India) को टेस्ट में भी इसी गलती की सजा भुगतनी पड़ रही है. इन दोनों ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज को बैठाकर प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को मौका देना शुरू कर दिया है, जो टीम इंडिया पर भारी पड़ रही है. भारतीय टीम के साथ ऐसा ही कुछ टी20 में भी होने वाला है. इस फ़ॉर्मेट के लिए भी इन दोनों ने अपने मनमानी से टीम का चयन शुरू कर दिया है और अनफिट शुभमन गिल को जबरदस्ती टीम में मौका दिया है.
28 चौके और 15 छक्के जड़ने के बावजूद बाहर है ये खिलाड़ी
भारत में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, इस दौरान झारखंड टीम की कमान ईशान किशन (Ishan Kishan) के हाथो में है. ईशान किशन का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहद शानदार रहा है. ईशान किशन ने इस दौरान 5 पारियों में 67.25 के औसत से 269 रन बनाए हैं. ईशान किशन का प्रदर्शन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.92 का रहा है. ईशान किशन ने इस दौरान इन 5 पारियों में 1 शतक और 1 अर्द्धशतक भी लगाया है.
इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने उन्हें टीम इंडिया में मौका देना मुनासिब नही समझा, इसके बावजूद भी जब कप्तान शुभमन गिल पूरी तरह से फिट नहीं हैं. प्लेइंग 11 तो दूर उन्हें स्क्वाड में भी जगह नही दिया गया है.
