Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसे भारत (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं आज दूसरा सेमीफाइनल मैच आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच खेला जायेगा.
भारतीय टीम (Team India) अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है. अब जो भी टीम दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतेगी वो भारतीय टीम से भिड़ेगी. हालांकि फाइनल में पहुंचते ही भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
रोहित शर्मा का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ चोटिल
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत (Team India) के बीच खेला गया. इस सेमीफाइनल मैच के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गये, ऐसे में अभी तक ये कन्फर्म नही हो पाया है कि वो फाइनल में खेलेंगे या नहीं. हार्दिक पंड्या को चोट उस समय आई जब वो भारत के लिए केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे.
भारतीय पारी के 47वें ओवर में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे, इसी दौरान हार्दिक ने एक शॉट खेला और 1 रन लिया उन्होंने दूसरे रन के लिए दौड़ लगाई, लेकिन केएल राहुल के कॉल के वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा और इस दौरान उनके पैर में चोट आई, जिसके बाद उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अंत में इसी वजह से सिंगल लेने से मना कर दिया और वो बड़े-बड़े शॉट खेलने पर मजबूर हो गये. हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 2 छक्के लगाए, लेकिन इसी ओवर में कैच आउट हो गये और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा.
Team India ने ऑस्ट्रेलिया को आलआउट कर 4 विकेट से जीता मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये इस सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और एलेक्स कैरी के अर्द्धशतक की वजह से 264 रन बनाए. हालांकि जब भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 4 विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया.
इस दौरान भारत (Team India) की जीत में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली (Virat Kohli) की रही, जिन्होंने 84 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली को पहले श्रेयस अय्यर फिर अक्षर पटेल और बाद में केएल राहुल का साथ मिला.