Team India BCCI AKHTAR
चुटकियों में अख्तर की 𝟏𝟔𝟏.𝟑 𝐊𝐌𝐏𝐇 का रिकॉर्ड तोड़ देगा ये गेंदबाज, फिर भी अब तक नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में दुनिया की सबसे मजबूत टीम बन चुकी है. मौजूदा समय में भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में सबसे मजबूत बन चुकी है, लेकिन एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी उतनी बेहतर नही होती थी. हालांकि अब टीम इंडिया की गेंदबाजी सबसे मजबूत हो चली है.

भारत के पास जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे घातक गेंदबाज तो मौजूद हैं ही, इसके अलावा भारत के पास मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक (Umran Malik) और मयंक यादव (Mayank Yadav) जैसे घातक गेंदबाज भी मौजूद हैं, जो 150kmph की स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं.

Team India को मिला नया स्पीड गन

भारत (Team India) को घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर से एक ऐसा तेज गेंदबाज मिला है, जो लगातार 160 kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर रहा है. इस गेंदबाज का नाम है वसीम बशीर (Waseem Bashir), जो जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हुए नजर आते हैं और उमरान मलिक के जूनियर हैं, वसीम बशीर ने भी इरफान पठान के मार्गदर्शन में अपनी गेंदबाजी में काफी निखार लाया है.

वसीम बशीर (Waseem Bashir) की बात करें तो वो विदेशी गेंदबाजों की तरह लंबी कद काठी के हैं. वसीम बशीर (Waseem Bashir) लगातार 145 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन ये गेंदबाज जिस तरह की गेंदबाजी करता है उससे ये साफ है कि जल्द ही वो शोएब अख्तर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. शोएब अख्तर के नाम 161.3 kmph के स्पीड से गेंदबाजी करने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.

Waseem Bashir को मिल सकता है जल्द डेब्यू का मौका

गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम (Team India) के कोच बने हैं, उन्होंने युवा खिलाड़ियों को लगातार मौका दिया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वनडे और टी20 में एक मजबूत टीम का निर्माण किया है. गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत को नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा (Harshit Rana) और मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.

गौतम गंभीर की कोचिंग में जल्द ही वसीम बशीर को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है. वसीम बशीर ने जब से जम्मू के लिए शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया है, फैंस उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में देखना चाहते हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वसीम बशीर को कब भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

ALSO READ: Champions Trophy 2025 के लिए गौतम गंभीर ने तैयार किया फाइनल प्लेइंग XI तैयार, इन 11 खिलाड़ियों को मौका!