Posted inक्रिकेट, न्यूज

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच के लिए किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद इस खूंखार खिलाड़ी की हुई वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने नए कप्तान का किया चयन, मुंबई के इस बेहतरीन खिलाड़ी को मिला टीम की जिम्मेदारी दौरे पर पूरे सीरीज में केवल पानी पिलाते नजर आयेंगे ये खिलाड़ी, एक मैच में खेलने को नहीं मिलेगा मौका
इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने नए कप्तान का किया चयन, मुंबई के इस बेहतरीन खिलाड़ी को मिला टीम की जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद हर क्रिकेट प्रेमी के साथ क्रिकेट दिग्गजों की निगाहें अब इंग्लैंड सीरीज पर जाकर टिक गई है। Team India और इंग्लैंड के बीच जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के लिए जहां Team India का ऐलान काफी पहले ही हो चुका था तो वही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट के लिए 14 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें 3 साल से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने अपनी वापसी को दर्ज किया कराया है।

3 साल के बाद Team India के खिलाफ वापसी

Team India के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्य टीम का ऐलान किया है। जिसमें 3 साल के बाद जैमी ऑवर्टन को टेस्ट टीम में जगह दी है। तो वही क्रिस वोक्स ने भी टीम में अपनी वापसी को दर्ज कराया है। जैमी ऑवर्टन ने जून 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जहां उन्होंने दो विकेट लिए थे करियर के सबसे बेहतरीन 97 रनों की पारी भी खेली थी। लेकिन इस ऑलराउंडर को अब 3 साल बाद टेस्ट टीम में जगह मिली है। चोट की वजह से वह जिंबॉब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से बाहर हो गए थे।

तीन शतक लगाने वाले खिलाड़ी को मौका

टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक लगाने का कारनामा करने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक को भी टीम में जगह दी गई है। इस खिलाड़ी ने 10 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। हैरी ने ऐतिहासिक पारी 332 गेंद का सामना करते हुए की थी जहां उन्होंने 317 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बेन स्टोक्स को कप्तान चुना गया है।

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

20-24 जून 2025 – पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई 2025 – दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन
10-14 जुलाई 2025 – तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई 2025 – चौथा टेस्ट, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – 5वां टेस्ट, किआ ओवल

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टोंग, क्रिस वोक्स.

ALSO READ:इन 3 खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज हो सकती है आखिरी, इसके बाद टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल