ICC T20 World Cup 2026: बीसीसीआई (BCCI) ने कल भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के साथ ही ये साफ कर दिया है कि टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम किन 15 खिलाड़ियों के साथ खेलने वाली है. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने कप्तान और उपकप्तान का नाम भी ऐलान कर दिया है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए बीसीसीआई किन 15 खिलाड़ियों को मौका देने वाली है, उसका इशारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से दे दिया है है.
BCCI ने T20 World Cup 2026 के लिए इन 2 खिलाड़ियों को बनाया कप्तान और उपकप्तान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले भारतीय टीम को सिर्फ 2 टी20 सीरीज और खेलनी है. भारतीय टीम को इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. इन दोनों टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया उन्ही खिलाड़ियों को मौका देगी जो टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
शुभमन गिल (Shubman Gill) को अनफिट होने के बावजूद टीम इंडिया का उपकप्तान बना दिया गया है, जिससे कि साफ है वो टी20 विश्व कप 2026 के बाद भारतीय टीम के कप्तान बनने वाले हैं और तीनो फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को साउथ अफ्रीका के साथ ही टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया की कमान सौंपी जाने वाली है.
हार्दिक पंड्या की वापसी से मजबूत हुई टीम इंडिया
एशिया कप 2025 फाइनल से पहले भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे. उनकी कमी भारत को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खली थी. हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए शुरुआती ओवर शिवम दुबे ने डाले थे. वहीं बल्लेबाजी में उनकी कमी रिंकू सिंह के द्वारा पूरी की गई थी.
हालांकि हार्दिक पंड्या के न होने से भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर हो जाता है, वहीं 1 तेज गेंदबाज की कमी भी भारतीय टीम को साफ खलती है. अब हार्दिक पंड्या के आने से टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय टीम को ये परेशानी नही होने वाली है.
T20 World Cup 2026 के लिए सम्भावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
