Team India for t20 series against Bangladesh, IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) इस समय पाकिस्तान (BAN vs PAK) दौरे पर है, जहां बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इसके बाद अब बांग्लादेश और पाकिस्तान (PAK vs BAN) के बाद दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. पाकिस्तान दौरे से वापसी के बाद बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां भारतीय टीम (Team India) के साथ बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नही हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते में टेस्ट टीम के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने वाली है. वहीं टी20 सीरीज के लिए भी सितंबर में ही टीम की घोषणा होनी है, लेकिन खबरों की मानें तो आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने वाली टीम में से कुछ खिलाड़ियों को ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद है.
नई Team India बनाने पर है भारतीय कोच गौतम गंभीर की नजर
भारतीय टीम (Team India) के नये कोच गौतम गंभीर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिहाज से एक ऐसी टीम बनाने में लगे हुए हैं, जो भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप जीता सके, ऐसे में गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टी20 में युवा खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं.
वहीं भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है, इसके लिए कुछ खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है. ऐसे में कोच गौतम गंभीर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज की तरह बांग्लादेश के खिलाफ भी युवा टीम उतार सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है Team India का नया कप्तान
सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के नये कप्तान हैं, लेकिन उम्मीद है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह उपकप्तान शुभमन गिल को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. शुभमन गिल की बात करें तो उनका प्रदर्शन बतौर कप्तान जिम्बाब्वे दौरे पर बेहद शानदार रहा था, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 में से लगातार 4 मैच जीती थी.
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार है.
- पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा.
- दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.
- तीसरा टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जायेगा.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सम्भावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.
ALSO READ: IPL 2025: 5 दिग्गज खिलाड़ी जिनकी सालों बाद मुंबई इंडियंस में हो सकती है वापसी