Posted inक्रिकेट, न्यूज

अंतिम 3 टी20 के लिए अजित अगरकर ने किया भारतीय टीम का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों की हुई प्लेइंग 11 से छुट्टी

IND vs SA Team India Ajit Agarkar
अंतिम 3 टी20 के लिए अजित अगरकर ने किया भारतीय टीम का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों की हुई प्लेइंग 11 से छुट्टी

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) ने टेस्ट सीरीज को गंवा दिया था, टीम इंडिया 1 मैच जीतने और ड्रा कराने में असफल रही थी, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था. वहीं वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) की बदौलत 2-1 से अपने नाम किया था.

अब टी20 सीरीज की बारी है, टीम इंडिया ने पहले मैच को 101 रनों से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे टी20 मैच को भारतीय टीम ने गंवा दिया है, साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे टी20 मैच को 51 रनों से जीता, इस दौरान क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने

भारतीय टीम (Team India) को अब इस सीरीज में सिर्फ 3 मैच और खेलने हैं. वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के सामने 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया सामने आ गई है. साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ पहले 2 मैचों के लिए जो टीम इंडिया थी, वही टीम अंतिम 3 टी20 में भी नजर आने वाली है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में रहने वाली है, वहीं टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में होगी. इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है. हालांकि अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति इन दोनों खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देना चाहेगी.

प्लेइंग 11 में इन 4 खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बाकी के 3 मैचों में उप कप्तान शुभमन गिल को मौका मिलना मुश्किल है, भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेलना है, इसके पहले टीम इंडिया को बड़े फैसले लेने होंगे. भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. हालांकि सूर्यकुमार यादव को टी20 विश्व कप 2026 तक टीम इंडिया में बनाए रखा जा सकता है.

शुभमन गिल के अलावा हर्षित राणा (Harshit Rana), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है, क्योंकि अब तक के 2 मैचों में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने कुछ भी गलत नही किया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

ALSO READ: बुमराह को आराम, गिल और शिवम दुबे की छुट्टी, तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, इन 11 को मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...