एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को शुरु होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया, जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारी जोर शोर से शुर कर दी है। यह टूर्नामेंट 9 सिंतबर से शुरु होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार एशिया कप T20 प्रारुप में खेला जाने वाला है, जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है।
इस एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 देशों कि क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसके बाद यह टूर्नामेंट दर्शकों के लिए और भी रोमांचक होने वाला है। हाल ही में बोर्ड ने टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, तो आइए आपको भी इसके बारे में जानकारी देते हैं।
10 सितंबर को खेला जाएगा Asia Cup 2025 का महा मुकाबला
9 सितंटबर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला मैच खेला जाने वाला है, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस को दूसरे दिन खेले जाने वाले एशिया कप के महा मुकाबले का इंतजार है। जो भारतीय क्रिकेट टीम और UAE क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला है।
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला है, जो कि 14 सितंबर को खेला जाएगा। इन मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयारी शुरु कर दी है।
मुंबई और राजस्थान के खिलाड़ियों को मिला मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान किया है उसमें मुंबई के 4 और राजस्थान रॉयल्स के 4 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन खिलाड़ियों में राजस्थान के खिलाड़ी संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को नाम शामिल है।
वहीं मुंबई इंडियंस की टीम से मौका मिलने वाले खिलाड़ियों की बात करें उसमें सूर्यकुमार यादव जिन्हें BCCI के द्वारा टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका मिला है।
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो उसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
ALSO READ: UAE के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फाइनल, MI के 4 और KKR के 3 खिलाड़ियों को मौका!