Team India for 4th T20I: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) में चौथे टी20 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारतीय टीम ने लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम ने 1 बड़ा बदलाव किया है. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम में 1 बदलाव किया है.
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं पहले 2 टी20 में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
चौथे टी20 के लिए Team India का हुआ ऐलान
चौथे टी20 के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, वहीं टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है. बतौर ओपनर टीम में अभिषेक शर्मा को शामिल किया गया है. वहीं बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है.
इसके साथ ही तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नही रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर भारतीय टीम से जुड़ गए हैं, उन्हें चौथे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वहीं बाकी के सभी खिलाड़ी वही टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं, जो पिछले मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे. सिर्फ अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
वाशिंगटन सुंदर लेंगे प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल की जगह
चौथे टी20 मैच में अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम इंडिया में शामिल किया जा सका है, ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर करके उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है.
वहीं तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद हर्षित राणा (Harshit Rana) को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग 11 में एंट्री कराई जा सकती है.
चौथे टी20 के लिए Team India का हुआ ऐलान
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद.
