Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं. पहले 2 टी20 मैचों की बात करें तो पहले मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 101 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे टी20 मैच को साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने 51 रनों से अपने नाम करके 1-1 से सीरीज को बराबर कर दिया है.
अब इस सीरीज का तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) को अगर इस टी20 सीरीज में जीत हासिल करनी है, तो उसे अगले 2 मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
तीसरे टी20 के लिए इन 2 खिलाड़ियों को Team India की कप्तानी और उपकप्तानी
तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम (Team Indi) की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में रहने वाली है. वहीं टीम की उपकप्तानी एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) करते नजर आने वाले हैं. भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर मौका दिया जाना तय है, इसके साथ तिलक वर्मा नजर आने वाले हैं.
वहीं बतौर विकेटकीपर टीम में जितेश शर्मा को मौका दिया जाएगा, इसके साथ ही संजू सैमसन को बतौर ओपनर टीम इंडिया में जगह मिलना तय है. भारतीय टीम में बतौर आलराउंडर टीम में अक्षर पटेल, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के अलावा वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है.
Team India की प्लेइंग 11 से कटेगा इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता
भारतीय टीम (Team India) के कोच गौतम गंभीर लगातार अपने 3 पर्ची खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दे रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम उपकप्तान शुभमन गिल का है, जो पिछले 14 पारियों में एक अर्द्धशतक तक नही लगा सके हैं, वहीं उनका औसत भी 20 से कम है. वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम वाशिंगटन सुंदर का है, जिन्हें तीसरे टी20 की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है.
तीसरा खिलाड़ी शिवम दुबे हैं, जो किसी भी बड़ी टीम के खिलाफ आज तक कोई बड़ी पारी नही खेल सके हैं, शिवम दुबे तेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक मैदान पर नही टिकते हैं. इस खिलाड़ी को भी प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
तीसरे टी20 में इन 15 खिलाड़ियों को अजित अगरकर ने दिया मौका
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
ALSO READ: एडेन मार्करम ने गौतम गंभीर और गिल को नही बल्कि इस शख्स को ठहराया भारत के शर्मनाक हार का जिम्मेदार
