Team India for 2nd Test IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) वाली टीम इंडिया (Team India) को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहती है, लेकिन टीम इंडिया चोट से जूझ रही है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं और उनका दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल है.
वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, अब बीसीसीआई उन्हें आराम देने का विचार कर रही है. दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल पिछले कुछ महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, इस समय वो भारत की वनडे और टेस्ट दोनों फ़ॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं, वहीं टी20 में वो टीम इंडिया के उपकप्तान हैं, ऐसे में शुभमन गिल को आराम की जरूरत है. लगातार क्रिकेट खेलने की वजह है कि शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए.
भारतीय टीम (Team India) को पहले टेस्ट मैच में सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा. इसीलिए उन्हें अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे 1 टेस्ट मैच और 3 वनडे एवं 5 टी20 से आराम दिया जा सकता है. इसके साथ ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए आराम दिया जा सकता है, जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज हैं और उनकी फिटनेस भारत के लिए टी20 विश्व कप 2026 से पहले बेहद जरूरी है.
मोहम्मद शमी और सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री
भारतीय टीम (Team India) इन दोनों खिलाड़ियों के जगह अपने 2 स्टार खिलाड़ियों की लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करा सकती है. भारतीय टीम के लिए नंबर 4 के सबसे बेहतर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की वापसी हो सकती है, सरफराज खान घरेलू परिस्थिति में स्पिन के सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं. सरफराज खान से बेहतर मौजूदा समय में कोई भी भारतीय बल्लेबाज स्पिन नही खेल पाता है, ऐसे में टीम इंडिया में दूसरे टेस्ट मैच के लिए उनकी वापसी हो सकती है.
इसके साथ ही मोहम्मद शमी की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अपने प्रदर्शन से अब तक प्रभावित किया है, मोहम्मद शमी ने पहले 2 मैचों में 15 विकेट झटके थे, वहीं आज वो बंगाल के लिए इस सीजन का अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इस दौरान पहले पारी में उन्होंने 23.2 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं दूसरी पारी में भी 29 ओवर फेंक कर 75 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
मोहम्मद शमी ने इस सीजन अब तक खेले गए 3 मैचों में बंगाल के लिए 18.60 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.56 का ही रहा है. मोहम्मद शमी का ये प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाने के लिए काफी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए सम्भावित 15 सदस्यीय Team India
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), साई सुदर्शन, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और देवदत्त पड्डीकल.
ALSO READ: SOUTH AFRICA ODI सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का कमबैक! वनडे सीरीज में टीम इंडिया को करेंगे लीड?
