आस्ट्रेलिया में हुई बार्डर-गावस्कर ट्राफी में 3-1 से टीम इंडिया के हारने के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह नहीं बना पाई. आस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है. लेकिन टीम अब आने वाले 2 सालों में टेस्ट में जोरदार प्रर्दशन करना चाहेगी, क्योंकि आने वाले साल 2027 में अगर टीम को WTC में जगह बनानी है तो आने वाले 2 सालों में अच्छा प्रर्दशन करना होगा.
टीम इंडिया अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलेगी. अभी पांच मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया खेल रही है. वहीं साल 2026 में टीम इंडिया को अफगानिस्तान के साथ मुकाबला खेलना है. अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
टीम इंडिया में ऋतुराज-अभिमन्यु की होगी एंट्रीः
टीम इंडिया को अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट मुकाबला साल 2026 जून में खेलना हैं. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के स्कवाड में लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन कर रहे ऋतुराज गायकवाड़-अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है.
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन किया.
इसके बावजूद उनको टीम में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर अभिमन्यु और ऋतुराज गायकवाड को मौका दिया जा सकता है.
रियान पराग और रिंकू सिंह को मिलेगा मौकाः
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के स्कवाड में रियान पराग और रिंकू सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं गेंदबाजी में प्रतिभावान मयंक यादव को भी मौका मिल सकता है. ये तीनों खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं.
रिंकू सिंह तो टीम इंडिया का हिस्सा है लेकिन रियान पराग और मयंक यादव को अभी तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है जिसके कारण इस एकमात्र मुकाबले में टीम में मौका दिया जा सकता है. अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित टीमः
शुभमन गिल(कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, अभिमन्यु ईश्वरन, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन, मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी , मोहम्मद सिराज