Posted inक्रिकेट, न्यूज

विशाखापत्तनम वनडे से पहले 2 ग्रुप में बंटी टीम इंडिया, कोच गौतम गंभीर के साथ हैं बस ये 4 खिलाड़ी

Team India Gautam Gambhir BCCI IND vs SA
विशाखापत्तनम वनडे से पहले 2 ग्रुप में बंटी टीम इंडिया, कोच गौतम गंभीर के साथ हैं बस ये 4 खिलाड़ी

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज विशाखापत्तनम में खेला जाना है. भारतीय टीम अब तक इस सीरीज में सिर्फ 1 मैच जीत सकी है, वहीं 1 मैच में टीम इंडिया (Team India) को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अब इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है, जिसमे भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के दौरान भारतीय खेमा 2 गुटों में बंटा हुआ है. पहला खेमा विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के साथ है, तो वहीं 1 गुट कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ है.

मैच से पहले दिन 2 गुटों में दिखी Team India

मैच से पहले दिन टीम इंडिया (Team India) ने ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन रखा था और इस दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मैच से पहले आराम करने का फैसला किया. इन दोनों खिलाड़िय के साथ बाकी खिलाड़ियों ने भी आराम करने का फैसला किया. ऐसे में 15 में से 11 खिलाड़ी कोच गौतम गंभीर के साथ मैदान पर नही पहुंचे.

वहीं गौतम गंभीर के साथ सिर्फ यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने अभ्यास करने का फैसला किया. हालांकि इन 4 खिलाड़ियों में से सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही प्लेइंग 11 में मौका मिला है.

यशस्वी जायसवाल को है रन बनाने की जरूरत

यशस्वी जायसवाल को लगातार मौका दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक वो कुछ खास नही कर सके हैं. पहले दोनों वनडे मैचों में यशस्वी जायसवाल कुछ खास नही कर सके हैं, ये उनका आखिरी मौका है, जिसे वो भुनाने की हर संभव कोशिस करेंगे. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय टीम (Team India) में वापसी करने वाले हैं.

वहीं तिलक वर्मा को इस अंतिम वनडे मैच में शामिल किया गया है, जो नंबर 5 पर भारत के लिए बल्लेबाजी करते नजर आने वाले हैं. इसके पहले वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा था, लेकिन आज के मैच में उन्हें मौका दिया गया है और वो इस मौके को बखूबी भुनाने की कोशिस करेंगे.

ALSO READ: केएल राहुल ने टॉस जीतते ही कर दिया बड़ा खेल, इस खिलाड़ी को किया टीम इंडिया से बाहर, प्लेइंग 11 में हुए 3 बड़े बदलाव

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...